राज्य सरकार जिस तरह सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता देती है, ठीक उस प्रकार टाना भगत समुदाय के लोगों को सरकार वर्ष में एक बार वस्त्र के लिए दो हजार रुपये देगी। 

यह नवनिर्मित भवन टाना भगत समुदाय को समर्पित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। जिस अनुशासन से टाना भगत रहते हैं, ठीक उस प्रकार इस भवन को रखना है। इस भवन को सम्मान दें। इसे अपने घर के समतुल्य रखें। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बनहोरा में टाना भगत अतिथि गृह के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बनहोरा में का निर्माण करीब दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से हुआ है। अतिथि गृह में 12 कमरे, दो हॉल व भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। अतिथि गृह के निर्माण से अब टाना भगत समुदाय के लोगों को ठहरने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव श्री एल खिन्गायाते, विधायक श्री बंधु तिर्की, उपायुक्त रांची, वरीय आरक्षी अधीक्षक रांची, श्री गंगा टाना भगत व टाना भगत समुदाय के लोग उपस्थित थे।

*टाना भगत समुदाय के लोगों को ठहरने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का अतिथि गृह भवन बनहोरा में
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read