जमशेदपुर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का हब बनता जा रहा है। हर इलाके में नशे की पुड़िया की बिक्री हो रही है और धंधे से महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जुगसलाई थाना की पुलिस ने 290 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 हजार रुपये नगद और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

नशे की पुड़िया का वजन करने की मशीन काे भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार महिलाओं में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र हयूमपाइप इंद्रागर की भारती केवर्तो, उर्मिला भुइंया, और जुगसलाई की रशिदा खातून है। राशिदा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली है। वहां पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद वह जुगसलाई में शरण लेकर ब्राउन शुगर क खरीद-बिक्री कर रही थी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read