अधिवक्ता परिषद,झारखण्ड के तत्वावधान में आज स्थानीय आर टी सी ,बी एड कॉलेज स्थित सभागार में एक सभी को न्याय नामक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे झारखण्ड के लोकायुक्त सह पूर्व न्यायधीश श्री डी एन उपाध्याय ने कहा कि वंचितों को कैसे न्याय मिले इस जोर देने की आवश्यकता है, 

इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद की ओर से एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह संघचालक श्री देवव्रत पाहन, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण, अधिवक्ता परिषद झारखंड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्र महासचिव श्री प्रशांत विद्यार्थी, स्मारिका के संपादक श्री जुगल किशोर उपस्थिति थे, मंच संचालन श्री राजकुमार शर्मा ने किया। 

इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 150 अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अधिवक्ताओं में झारखंड हाई कोर्ट से एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ए के कश्यप , सुनील कुमार ,प्रभात सिन्हा, रितेश कुमार बॉबी, पवन कुमार,एच के मेहता, मनोज टण्डन, प्रशांत पल्लव,नीता कृष्ण, विभा बक्शी, रांची लोअर कोर्ट से- अंजनी कुमार, कृष्ण गोपाल नेताई, अरविंद मित्रा,आशुतोष दुबे खूंटी से- शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रांची टैक्स कमेटी से- मनोज सिन्हा, राजीव रंजन, सुब्रत दास, नीरज मोदी, अशोक कुमार, देवघर से- राजकुमार शर्मा, महामाया रॉय, विजय कौशिक .

हजारीबाग से- संतोष कुमार के अलावे विभिन्न डिस्ट्रिक्ट के कई अधिवक्ता उपस्थिति थे.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read