झारखंड में कोरोना से पहली मौत 8 अप्रैल 2020 को हुई थी। 1 अप्रैल 2021 तक राज्य में 1114 लोगों की मौत इस महामारी से हुई थी। जबकि 30 अप्रैल की सुबह तक इससे मरने वालों की संख्या 2540 हो गई है। यानी 29 दिनों में 1426 लोगों की सांसें इसके कारण थम गई है।जब यह खबर लिखी जा रही है राज्य में हर घंटे 2 लोग कोरोना से जंग हार रहे हैं।

राज्य में इस दौरान सबसे ज्यादा 489 मौतें रांची में तो सबसे कम 4 मौतें पाकुड़ में हुई है। राज्य में मौत की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह राष्ट्रीय औसत 1.10 से भी आगे 1.11 हो गया है।.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read