झारखंड  पिछले 24 घंटे में 6,323 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें सबसे अधिक 1,377 संक्रमित रांची से शामिल हैं। वहीं, राज्य में शनिवार को 159 मरीजों की मौत हुई। सबसे अधिक 45 मृतक रांची से शामिल हैं। अब पूरे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,33,411 पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले 1,73,698 लोग शामिल हैं। अब एक्टिव मरीजों की तादाद 58,437 जा पहुंची है।

बोकारो से 325, चतरा से 471, देवघर से 217, धनबाद से 234, दुमका से 55, पूर्वी सिंहभूम से 974, गढ़वा से 90, गिरिडीह से 170, गोड्‌डा से 113, गुमला से 186, हजारीबाग से 390, जामताड़ा से 127, खूंटी से 87, कोडरमा से 250, लातेहार से 204, लोहरदगा से 143, पाकुड़ से 15, पलामू से 95, रामगढ़ से 283, रांची से 1377, साहेबगंज से 44, सरायकेला से 96, सिमडेगा से 114 और पश्चिमी सिंहभूम से 263

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read