Representational Pic
Ranchi अनगड़ा थाना क्षेत्र के सालहन गांव में स्वर्ण रेखा नदी से मंगलवार को दो शव और निकाला गया है।
18 घंटे की मशक्कत के बाद NDRF की टीम इन्हें खोजने में कामयाब रही है। ये 18 वर्षीय के सुभाष महतो और एहतेशाम का है। सुभाष महतो जहां हुटुप का रहने वाला है, वहीं एहतेशाम इरवा का रहने वाला है।
इससे पहले सोमवार को नसीरुद्दीन उर्फ राजा अली (28), मो. रिजवान उर्फ लडडू अली (18) का शव निकाला गया था। सुभाष के अलावा तीनों एक ही परिवार के हैं। चारो की मौत सोमवार को नदी में डूबने से हो गई थी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ का कहना है कि स्टंट का वीडियो शूट करने के क्रम में तीनों नदी में डूब गए। पहले पुल पर से एक युवक नदी में कूदा, जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने के क्रम में दूसरे और तीसरे युवक की जान चली गई। हालांकि, सूचना पर NDRF की टीम तीनों शवों की तलाश में जुटी, जिसमें 2 शव मिल पाए।