कोरोना से रांची में दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब जिला प्रशासन तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुट गया है। रांची में अब चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनेगा। 

इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसके मद्देनजरRanchi DC छवि रंजन ने दो अस्पताल रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

छवि रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल में 40-60 बेड को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बच्चों के कोरोना प्रभावित होने की आशंका को देखते हए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, आईसीयू, पाइपलाइन सपोर्टेड ऑक्सीजन बेड आदि की तैयारी को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read