*जामताड़ा स्थित पबिया में पसरा सन्नाटा। यहां रुक-रुक कर बारिश भी होती रही, जिससे लोग अपने घरों से बाहर नहीं आए।

सच तो ये है की राज्य में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन है। इस वजह से झारखंड के हर जिले में रविवार की सुबह से बाजार पूरी तरह से बंद दिखे। 

दवा को छोड़ सभी दुकानों पर ताला लटका रहा। बेवजह घर से निकलने की मनाही है। ऐसे लाेगाें पर कार्रवाई हाेगी। बहुत जरूरी हाे, ताे ही घर से निकलें। इस वजह से आज सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने में मानसून ने भी योगदान दिया है। तकरीबन हर क्षेत्र में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से भी लोग घरों में ही हैं। उधर, लाॅकडाउन में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हर जिले के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। राजधानी रांची में जिन सब्जी मंडी में रोजाना सुबह हजारों लोगों की भीड़ हुआ करती थी, उस खादगढ़ा सब्जी मंडी में न तो एक भी दुकानें लगी और न कोई खरीदार पहुंचा। पूरे शहर में लॉकडाउन का असर दिख रहा है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read