*Representational image
जमशेदपुर में पार्क बहुत दिनो से बंद है । अब जुबिली पार्क को छोड़ शहर के अन्य सभी पार्क सोमवार से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे।
जुस्को ने इसकी तैयारी कर ली है। सभी पार्काें में जगह-जहगह काेराेना की गाइडलाइन से संबंधित बाेर्ड लगाए जा रहे है । खाेलने से पहले अधिकारियाें काे रविवार को सभी पार्काें का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
हालाँकि जमशेदपुर के DC ही जुबिली पार्क खाेलने पर अंतिम निर्णय लेंगे। जुस्को अधिकारियों ने कहा- की अभी करोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान सरकार के निर्देश पर पार्क खोले जा रहे हैं।
लोगों से पार्क में मास्क लगाकर आने और सैनेटाइजर रखने की अपील की गई है। मालूम हो कि 22 मार्च 2020 से ही शहर के सभी पार्क बंद हैं।