भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, दुमका द्वारा बुधवार को दुमका के शिव पहाड़ रोड पर स्थानीय लोगों के बीच सेल्फी बूथ के जरिए जागरूकता अभियान चला गया।

‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ के तहत देशभर के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, दुमका द्वारा इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए शिव पहाड़ रोड पर सेल्फी प्वाइंट लगाया गया। इस सेल्फी पॉइंट पर दुमका वासियों ने बढ़-चढ़कर फोटो खिंचवा कर मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का समर्थन किया।

इस दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारियों ने टीकाकरण के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि टीका बिलकुल सुरक्षित है और इसे सबको लगवाना चाहिए। टीकारण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे- मास्क लगाना, हाथों को सैनिटाइज करना और दो गज की दूरी बनाकर रखना जरूरी है।

सेल्फी बूथ के द्वारा आने वाले दिनों में भी लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।

 

must read