झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का मामला अब विधानसभा समिति के पाले में जाएगा। समिति जो भी सुझाव देगी आगे अब उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को JMM विधायक सरफराज अहमद के सुझाव पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि जब सदन की इस पर सहमति है तो मुझे भी कोई आपत्ति नहीं है।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मामले मे एक समिति की घोषणा कर दी जाएगी। इसमें पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के विधायक शामिल होंगे। इन्हें एक तय समय में अपना सुझाव देने के लिए कहा जाएगा। ताकि इस समस्या का तुरंत समाधान हो सके। इस निर्णय पर BJP विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि यह पहले दिन भी हो सकता था लेकिन ‌BJP के दबाव में सदन को अपने फैसले पर विचार करना पड़ा। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read