झारखंड के राजधानी में गांधी जयंती का स्थल बदल गया। रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले एक सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत 2200 सहायक पुलिसकर्मियों के कारण इस बार गांधी जयंती का कार्यक्रम स्थल बदल गया है। जिसके चलते मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन  ने गांधी जयंती धुर्वा स्थित छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान (सर्वोदय आश्रम) में मनाये।

पिछले कुछ वर्षों से CM और राज्यपाल लगातार मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते थे। इस बार यह कार्यक्रम मिलो दूर धुर्वा स्थित छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान (सर्वोदय आश्रम) में आयोजित किया गया।

इससे पहले किसी भी आशंका को देखते हुए शनिवार सुबह से ही मोरहाबादी मैदान को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पहुंचने वाले सभी रास्ते में ड्रॉप गेट बना कर वहां जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं गांधी प्रतिमा के साइड वाले पूरे हिस्से को टीन के चदरे से कवर कर दिया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read