रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, रमज़ान कॉलोनी कांटाटोली, रांची ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, रमज़ान कॉलोनी कांटाटोली में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। 

आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के छोटे छोटे छत्रों द्वारा एक आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। 

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के विजेताओं के नाम इस प्रकार है प्री-नर्सरी की छात्रा आयरा मिशी, नर्सरी की नौसिन परवीन और प्रेप के दानिश कमर जिनको मोमेंटो, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इस आर्ट और क्राफ्ट एग्जिबीशन में कक्षा 1 और 2 के सभी प्रतियोगियों को मर्च कर विजेताओं को चयन किया गया जिसमें मोहम्मद ओवैस आलम कक्षा 1, मोहम्मद अदनान आलम कक्षा 2 और मोहम्मद अयान आलम कक्षा 2 शामिल हैं जिन्हे मोमेंटो, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इसके अतिरिक्त, 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विद्यालय के बाहर के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना, मोबाइल से दूर रखना और उनकी कला एवं क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना था। 

प्रतियोगिता तीन ग्रूप में आयोजित की गई, ग्रुप ए (3-4 वर्ष) जिसके प्रथम विजेता मुनिफा फातिमा, द्वितीय स्थान अनाबिया और तीसरा स्थान अश्मीजा जुबैरी को मिला ग्रुप बी (5-6 वर्ष) के प्रथम विजेता आयशा अल्फिया, द्वितीय स्थान लुबिना ज़ैद और तीसरा स्थान माहिरा ज़ाहिद को मिला। ग्रुप सी (7-8 वर्ष) प्रथम स्थान अक्षा परवीन, द्वितीय स्थान मोहम्मद आहिल और तृतीय स्थान मुआविया फ़ैयाज़ को मिला। 

विजेताओं को नकद पुरस्कार (प्रथम स्थान: ₹1000, द्वितीय स्थान: ₹700, तृतीय स्थान: ₹500), मोमेंटो, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को नए वर्ष के कैलेंडर भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात चित्रकार और शिक्षक श्री साबिर हुसैन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनके अंदर अद्भुत संभावनाएं हैं जो उन्हें भविष्य में सफलता की ओर ले जाएंगी।  

स्कूल के एडमिन इंचार्ज अली जुबैरी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर बच्चे में प्राकृतिक प्रतिभा होती है जिसे सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। अकादमिक इंचार्ज कहकशां परवीन ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल सोनी सितारा केरकेट्टा, अली जुबैरी, कहकशां खालिद, सरिता लकड़ा, सबा गुलनार, बुशरा जुबैरी, मुअज्जमा मोबीन, आयशा वसीम और नाज़िया परवीन समेत सभी शिक्षकों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भवादीय सोनी सितारा केरकेट्टा प्रिंसिपल रेड सी इंटरनेशनल स्कूल,

must read