नीरजा सहाय डीएवी स्कूल में एजुकेशनल मैगजीन स्कूल एरा के सिल्वर जुबली वर्ष के दौरान कक्षा 1 से 7 क्लास तक के विद्यार्थियों के बीच तीन वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई|

इस प्रतियोगिता का स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूल एरा के संपादक व ब्यूरो चीफ डॉक्टर शीतल कुमारी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया|

प्राचार्या द्वारा स्कूल एरा के पूरे टीम को अपने 25 वर्ष पूरे करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जो एक गिलहरी प्रयास |

पिछले 25 वर्षों से झारखंड राज्य में करते आ रहे हैं इसे भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पूरी एन के मुरलीधर की टीम को बधाई दी|

इस कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूली बच्चों द्वारा वेलकम सोंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया

must read