*Image by IPRD, Jharkhand

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रांची के बीएनआर चाणक्य होटल परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया।

इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पीडब्ल्यूडी आइकनों ने हरी झंडी दी।

रमेश कुमार यादव पीडब्ल्यूडी आइकन बोकारो, अरुण कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी आइकन पूर्वी सिंहभूम और अनवर शेख पीडब्ल्यूडी आइकन पूर्वी सिंहभूम ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को हरी झंडी दी। इन्होंने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी आइकन साथियों से मिले इस हरी झंडी का एक विशेष अर्थ है। हम वोट हर हाल में करें -- हमारी इस प्रतिबद्धता को यह और मजबूत करता है।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी आइकन साथियों से कहा कि जनजन के मन तक पहुंचे और उन्हें वोट के लिए प्रेरित करें।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read