<p>नगड़ी थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की  गुप्त सूचना के आधार पर एड़चोरो निवासी रुस्तम अंसारी   के घर से 875 लीटर स्प्राइट…

नगड़ी थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की  गुप्त सूचना के आधार पर एड़चोरो निवासी रुस्तम अंसारी   के घर से 875 लीटर स्प्राइट बरामद की गई जो 25 डबों  में भरी हुई थी । इसके साथ पचासी खाली डब्बा भी मिला | छापामारी के बाद घर मालिक रुस्तम अंसारी फरार हो गए उन्होंने बताया कि बाजार में स्प्राइट की कीमत 52500 रुपया है । नगड़ी थाना प्रभारी इस मामले में छापामारी अभियान शुरू कर दी है |


Photo by: Ratan Lal