एक ओर आज पर्यटन कला संस्कृति विभाग और इंडिया टेलिंग के संयुक्त तत्वावधान में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन ऑड्रे हाउस में आज किया गया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ DC ऑफिस के अंदर पीछे तरफ (कचहरी साइड से एंट्री के तरफ), कई सारी पेंटिंग फेक दी गई है, जिसे कई लोगों ने मेहनत से समाहरणालय के लिए बनाया था और राँची के कला और पर्यटन से संबंधित पेंटिंग थी। संबंधित विभाग को कला की कद्र नहीं तो कम से कम लौटा ही देते जिनकी पेंटिंग थी।