सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड की चांदना पंचायत मुख्यालय में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने जनसंवाद में उनकी शिकायतों पर हुई त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के विकास हेतु कई कल्याणकारी योजनायें चला रही है। आप इन सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का प्रयत्न करें। मुख्ममंत्री ने कहा कि सरकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु भी कई कार्यक्रम चला रही है आप इन कार्यक्रमों के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी ले सकते हंै।