आज दिनांक 20.08.2018 को लायंस क्लब राँची क्वीन द्वारा रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास 50 से ज्यादा रिख्शे वालों के बीच रेनकोट का वितरणं किया गया । मौके पर अध्यक्ष लवी राय ने बताया कि बारिश के कारण रिख्शे वालों जो रोज कमाते रोज खाते को जीविका जीने में बहुत परेशानी होती, जिसको देखते हुए क्लब द्वारा रेनकोट वितरण का निर्णय लिया गया । वहीं सावन के आखरी सोमवार को पहाड़ी मन्दिर में लोगो के बीच दूध, बिस्कुट और फलों का वितरण किया गया । सचिव मीरा साहू ने बताया कि भोले बाबा की नगरी में क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दूध जरूरतमंदों के बीच वितरण करने से ज्यादा पूण्य मिलता जबकि कितने लीटर दूध ऐसे ही नालियों में बहा दिया जाता है ।इस मौके पर अध्यक्ष लवी राय, मीरा साहू,पायल जैन,नीति,टीना, निशा और पायल किंगर उपस्थित थे ।