भारतीय न्याय-व्यवस्था को पुनर्स्थापित करना अधिवक्ता परिषद का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उपर्युक्त बातें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर परिसर में आयोजित अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के प्रान्तीय अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए कहीं। 

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद का गठन देश व समाज हित में विधि समस्याओं व विधि जरूरतों को पूरा करने के लिए ही हुआ है। हम योग्य अधिवक्ताओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने अधिवक्ता परिषद की दृष्टि एवं लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए संगठन संरचना, कार्य विस्तार और गतिविधियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

मौके पर उपस्थित बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार ने संगठन की मजबूती पर ध्यान देने, वकीलों की गुणवत्ता बढ़ाने व आम लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग करने की अधिवक्ताओं से अपील की। अधिवक्ता परिषद के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने स्वागत भाषण करते हुए अभ्यास वर्ग में आगत अतिथियों का भावभीना स्वागत किया। सत्रीय चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अधिवक्ता परिषद के निर्माण के उद्देश्य एवं समन्वय पर प्रकाश डाला। 

अभ्यास वर्ग में देशहित में मुस्लिम लाॅ के कतिपय प्रावधानों की समीक्षा करते हुए समान नागरिक संहिता लाए जाने की मांग की गई। " पर्यावरण संरक्षण व खनिज दोहन " पर सत्र का आरंभ अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने सारगर्भित वक्तृता से विषय प्रवेश कराया व प्राचार्य जितेन्द्र कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न सत्रों की चर्चा के उपरान्त क्षेत्रीय टोली बैठक का आयोजन किया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

विभिन्न सत्रों की चर्चा के दौरान अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, संरक्षक- सह- झारखण्ड बार कौंसिल के अध्यक्ष राजेन्द्र कृष्णा, संरक्षक शिव नाथ अग्रवाल, संरक्षक कृष्ण गोपाल निताई, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रशान्त सिंह, उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ सन्तोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष बी कामेश्वरी, महामंत्री विजय नाथ कुंवर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक, मंत्री नीता कृष्ण, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशान्त विद्यार्थी, प्रमोद कुमार गुप्ता, डाॅ भीम महतो, बख्शी विभा, किरण खोया, कार्यक्रम संयोजक चन्द्र प्रकाश सिन्हा व चन्द्र प्रकाश ओझा, सह संयोजक अमित कुमार सिंह, पी० आई० एल० प्रमुख श्री सुनील कुमार, प्रांत सह मीडिया प्रभारी रीतेश कुमार बाॅबी, सदस्यता प्रभारी राधाकृष्ण गुप्ता, झारखण्ड के अस्सिटेंड साॅलिसिटर जनरल प्रशान्त पल्लव, शान्तनु विश्वास, रंजना श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, प्रभात शंकर तिवारी, देवेन्दु मंडल, दीपक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह राठौर,कृष्णा भारद्वाज, कृष्ण कांत उपाध्याय, विनीता सिंह, प्यारे लाल ठाकुर, कविता झा, सुनील कुमार सिंह, रेखा कुमारी सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व अनुमंडल इकाईयों से आए पदाधिकारीगण सहित बिहार प्रदेश ईकाई के महामंत्री संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष अर्चना, महिला प्रमुख रानी सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।

यह जानकारी प्रांत मीडिया सह प्रभारी रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गयी |

must read