देश के समस्त ग्रामीण परिवारों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्धकराने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2019 में जल जीवनमिशन (जेजेएम) की शुरुआत की । मिशन का उद्देश्य 2024 तक देश भर में नल से जल आपूर्ति की किल्लत झेल रहे ग्रामीण परिवारों को घरेलू नलकनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करना है।
वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा के समय देश के ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 3.23 करोड़ (16.65%) घरों में नल से पानी की आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध थी। इस मिशन के तहत चार साल से कम अवधि मेंग्रामीण इलाकों के 8.60 करोड़ परिवारों को नल के कनेक्शन प्रदानकिए गए हैं।
केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि 27 अप्रैल, 2023 तक, 11.84 करोड़ (60.92%) से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों मेंजल आपूर्ति के लिए कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं। इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2023-24 में जल जीवन मिशन केकार्यान्वयन हेतु 70,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं ।
 स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रहे इस मिशन ने ग्रामीण भारत में लाखों लोगों की जीवन शैली को आसान बना दिया है। यह मिशन महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को पानी भरने के लिए घरों से बहार नहीं जाना पड़ता है ।