मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए को 400 से अधिक  सीटें मिलेंगी | उन्होंने कांग्रेस पर नेतृत्वविहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा  कि कांग्रेस में न नीति है, न नेता हैं और न नैतिकता | विपक्ष की एक ही  सोच है कि किसी प्रकार से मोदी को हटाओ |

श्री दास न्यूज-18 के झारखंड पर विशेष रूप से आधारित कार्यक्रम राइजिंग झारखंड में मुख्य अतिथि के तौर पर  बोल रहे थे | उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कोयला चोरी  करवा रही है |  साथ ही आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू मतदाता दोयम दर्जे के मतदाता बनकर रह गये हैं | 
 

रामनवमी हो या मूर्ति विसर्जन सभी में  कोर्ट को आदेश देना पड़ता है | हस्तक्षेप करना पड़ता है | मुख्यमंत्री ने  राज्य के विकास के लिए राज्य की जनता से सहयोग मांगा. कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे में विश्वास करती है | एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा को एक्सपायर्ड बताया | जबकि जयंत सिन्हा को यहां का कद्दावर नेता बताया | 
 
झारखंड में विकास की बात  करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 130 योजनाएं झारखंड में चल रही  हैं | लोगों को इसका लाभ मिल रहा है | ग्राम चौपाल लगाकर लोगों से फीडबैक ली गयी है | उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर झारखंड का विकास करना चाहिए | 
 
सत्ता आती जाती  रहती है, लेकिन राज्य सभी का है | उन्होंने कहा कि आयुष्मान  भारत योजना का बहुत व्यापक असर पड़ रहा है | गरीबों को इससे बड़ी राहत मिल  रही है | मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से  बच्चियों को बहुत लाभ होगा | कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता न्यूज 18 झारखंड के संपादक राजेश तोमर ने की | मौके पर नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राजेश रैना, एग्जीक्यूटिव एडिटर अमीश देवगण,  एडिटर प्रतीक त्रिवेदी,  राजीव कमल, अनूप कुमार, अमिता सिन्हा मौजूद थे. आस्था ने कार्यक्रम संचालन में भूमिका निभायी |
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read