Representational Pic

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयासों से झारखंड को वर्ष 2016-17 के लिए चावल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। झारखंड की पहचान अब कृषि के क्षेत्र में भी होने लगी है। सरकार के चार साल के प्रयास के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देश और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के सहयोग से झारखंड लगातार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

विभाग द्वारा किसानों को उन्नत तकनीकी विधियों और विस्तार सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित प्रयास का नतीजा है। इजरायल से प्रशिक्षण प्राप्त करके आये किसानों द्वारा तकनीक व विधि को झारखंड के गांव-गांव तक पहुंचने से किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी माह में यह अवार्ड दिया जाएगा जिसके तहत 2 करोड़ ₹ और सम्मान प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read