*Sanjay Mishra was elected as President of Press Club Ranchi on December 27,2021.

प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र रांची प्रेस क्लब के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं. 

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश सिंह को 93 वोट से पराजित किया है. 

संजय मिश्र को 371वोट प्राप्त हुए वहीं अखिलेश सिंह को 278 व अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार कुमार आंनद को 117 वोट प्राप्त हुये. दो लोगों ने नोटा में अपना वोट दिया. 

संजय मिश्र के प्रेस क्लब में अध्यक्ष चुने के बाद पत्रकार इसे बड़ा बदलाव मान रहे हैं. पिछले चार साल से यहां राजेश सिंह अध्यक्ष थे.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read