ऑक्टोबर ३१ वो दिन है जो देश के दो महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ा है। आज ही के दिन पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी १९८४ में। अड़तीस साल बाद सोमवार को देश के कई स्थानों इंदिरा गांधी को याद किया गया।

इंदिरा गांधी को याद कर उनको पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।इन लोगों में सोनीया गांधी, राहुल ओर प्रियंका वाड्रा भी शामिल थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

दूसरी ओर,राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली में लौहपुरुष सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में Run for Unity को फ्लैग ऑफ किया। इसके बाद श्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

​​​​​

श्री अमित शाह ने लौहपुरुष सरदार पटेल के कार्यों को याद करते हुए देशवासियों से सरदार पटेल के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए 2047 तक उनके संकल्प को सिद्ध करने की अपील की।

must read