झारखंड के पूर्व जेएमएम नेता जो बीजेपी में शामिल होकर राजमहल सीट से बीजेपी की टिकट पर 2 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हेमलाल मुर्मू अब घर वापसी करेंगे. 

जानकारी के अनुसार जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हेमलाल मुर्मू के घर वापसी को लेकर हरी झंडी दे दी है. 

इन अटकलों के बीच अब राज्य की सियासी हलचल एक बार तेज हो गई है.

 हेमलाल मुर्मू 11 अप्रैल को जेएमएम में शामिल हो रहे है. इसे लेकर बरहेट के धनजोरी गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उन्हें जेएमएम में घर वापसी कराएंगे. इस दौरान कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की भी खबर है. माना जा रहा है कि हेमलाल मुर्मू के घर वापसी से संताल में जेएमएम को मजबूती मिलेगी.  

 

must read