अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष श्रीमती मीरा कूमार की अध्यक्षता में शनिवार दिनांक 4 मई को रंजीत गेस्ट हाउस में की गई।

इस बैठक में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र, झारखण्ड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण व राष्ट्रीय परिषद सदस्य डाॅ.भीम महतो विशेष तौर पर उपस्थित हुए । 

बैठक में परिषद् के कार्यकलापों पर श्री मिश्र ने चर्चा करते हुए समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक सरल , सुलभ व स्स्ता नयाय दिये जाने की बातें कहीं । साथ ही लोकतंत्र कं महापर्व पर ओगों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान भी किया और बार काउन्सिल से संबंधित चर्चा पर अपने विचार ब्यक्त किये और अधिवक्ताओँ के प्रश्नो के उत्तर भी दिये। 

संचालन महामंत्री श्री रविन्द्र प्रसाद ने किया । इस पर टॉवर चौक के पास एक नि:शुल्क न्यायकेन्द्र का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर तथा श्री राजेन्द्र कृष्ण ने फीता काटकर किया जहॉं आम नागरिकों को सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क कानूनी सलाह दी जायेगी । 

प्रदेश अध्यक्ष ने सत्र 2024-27 हेतु पुनर्गठित समिति की निम्नलिखित घोषणा की :- 
1) अध्यक्ष :- श्रीमती मीरा कुमार 
2) उपाध्यक्ष सह संगठन आयाम संयोजक :- श्रीमती प्रिती सिन्हा 
3) उपाध्यक्ष सह लिटिगेशन आयाम संयोजक :- श्री सचिन प्रजापति 5) उपाध्यक्ष सह आउटरीच आयाम संयोजक :- श्री प्रवीण साहू 
4) महामंत्री :- श्री रविन्द्र प्रसाद 
5) मंत्री ष संगठन आयाम सह संयोजक :- श्रीमती तृप्ति रंजना 
6) मंत्री व लिटिगेशन आयाम सह संयोजक :- श्री अशोक कुमार वर्मा 9) मंत्री व आउटरीच आयाम सह संयोजक :- श्री बासुदेव दास 
7) कोषाध्यक्ष :- श्री मुकेश कुमार सिन्हा 
8) महिला प्रमुख :- श्रीमती शिवानी कुमारी 
9) न्यायकेन्द्र प्रमुख :- श्री कौशलेंद्र कुमार 
10) न्यायप्रवाह प्रमुख :- श्री नन्दलाल पंडित 
11) कार्यसमिति सदस्यगण व आयाम टोली के सदस्यगण :- सर्वश्री जंगल किशोर सिंह,जे.एन.राम ,विरेन्द्र यादव, राहुल कुमार व पिनाक पाण्डेय. 
12) कार्यसमिति के अन्य सदस्यगण :- सर्वश्री उज्जवल कूमार ,आकाश कुमार,मधु कूमार, आंचल कूमारी , काजल कुमारी , दिव्या , कोमल कुमारी , विरेन्द्र भादव व शिवानी कुमारी । 

*इस समाचार के प्रेषक रीतेश कुमार बॉबी प्रान्त मीडिया सह प्रमुख अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची l

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read