अधिवक्ता परिषद् झारखण्ड की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न* रविवार को "अधिवक्ता परिषद्, झारखण्ड" की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रांची में श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर, बड़ा तालाब के निकट में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।

इस बैठक में पूरे झारखण्ड के सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रान्त के सभी पदाधिकारीगण , कार्यसमिति के सभी सदस्यगण, प्रान्त की सभी इकाईयों (अनुमंडल, जिला व उच्च न्यायालय) के अध्यक्ष व महामंत्रीगण , प्रान्त के सभी मार्गदर्शकगण एवं सभी आयामों के प्रान्तीय प्रभारीगण , राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यगण की उपस्तिथि रही | 

उक्त अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार जी एवं प्रान्त संघचालक व सम्पर्क अधिकारी श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार मिश्र , प्रदेश महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर, बार कॉउन्सिल के चेयरमैन श्री राजेंद्र कृष्णा, प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती महामाया राय, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह आयाम प्रभारी श्री चंद्रशेखर आज़ाद की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यकारियों की बैठक पूरे वर्ष के लेखा- जोखा एवं आगामी कार्यक्रमों के कार्यान्वन पर विचार-विमर्श, विगत बैठक की सम्पुष्टि की गई । साथ ही आय-ब्यय को स्वीकृति और अंकेक्षक की नियुक्ति भी की गई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र कुमार मिश्र ने झारखण्ड प्रांत के विभिन्न आयामों की टोली के प्रमुखों व सदस्यों की सूची घोषित की जो निम्न है :

-----------------------------Advertisement------------------------------------

(1) संगठन :- (क) श्री राजकुमार शर्मा, देवघर (ख) श्री राधाकृष्ण गुप्ता, रांची (ग) श्री सुनील कुमार मिश्र, डाल्टेनगंज, (घ) श्री हराधन प्रमाणिक , रांची (ङ) सुश्री लीना मुखर्जी रांची | (2) ऑउटरीच (सम्पर्क) :- (क) डॉ. संतोष कुमार पांडेय, हजारीबाग, (ख) श्रीमती नीता कृष्णा रांची, (ग) श्री रीतेश कुमार बॉबी, रांची (घ) डॉ.मिथिलेश कुमार पाण्डेय रांची , (ङ) श्री दिनेश लाल श्रीवास्तव रांची | (3) लिटिगेशन :- (क) सुश्री बी. उमा कामेश्वरी जमशेदपुर , (ख) श्रीमती किरण सुषमा खोयारांची , (ग) अनिल कुमार कश्यप, वरीय अधि. , रांची (घ) श्रीकृष्ण गोपाल निताई रांची, (ङ) प्रभात कुमार सिन्हा रांची | (4) थिंक टैंक :- (क) सर्वश्री राजीवा शर्मा , वरीय अधि. , रांची (ख) राज नंदन सहाय, वरीय अधि. रांची , (ग) प्रशान्त कुमार विद्यार्थी रांची , (घ) राजेन्द्र कृष्णा रांची , (ङ) मनोज टंडन, रांची, (च) चन्द्रभूषण ओझा, जमशेदपुर | यह जानकारी प्रदेश मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी, अधिवक्ता के द्वारा दी गई l रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय राँची l

must read