रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि रांची – न्यू गिरिडीह – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन संख्या 03309 न्यू गिरिडीह – रांची उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, दिनांक 12/09/2023 को न्यू गिरिडीह से उद्घाटन के पश्चात प्रस्थान करेगी | 

तथा यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना – मेसरा – टाटीसिलवे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना – मूरी – टाटीसिलवे होकर चलेगी । रांची – न्यू गिरिडीह – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन दिनांक 13/09/2023 से किया जाएगा | ट्रेन संख्या 18617 रांची – न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13/09/2023 से प्रतिदिन रांची से प्रस्थान करेगी। 

रांची प्रस्थान 06:05 बजे, टाटीसिलवे आगमन 06:23 बजे प्रस्थान 06:25 बजे, मेसरा आगमन 06:42 बजे प्रस्थान 06:44 बजे, बरकाकाना आगमन 08:05 बजे प्रस्थान 08:10 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 09:08 बजे प्रस्थान 09:13 बजे, कोडरमा आगमन 10:30 बजे प्रस्थान 11:00 बजे, महेशपुर हाल्ट आगमन 11:20 बजे प्रस्थान 11:22 बजे, धनवार आगमन 11:40 बजे प्रस्थान 11:42 बजे, जमुआ आगमन 12:03 बजे प्रस्थान 12:05 बजे एवं न्यू गिरिडीह आगमन 13:00 बजे होगा । ट्रेन संख्या 18618 न्यू गिरिडीह – रांची एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13/09/2023 से प्रतिदिन न्यू गिरिडीह से प्रस्थान करेगी। 

न्यू गिरिडीह प्रस्थान 14:00 बजे, जमुआ आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:32 बजे, धनवार आगमन 14:58 बजे प्रस्थान 15:00 बजे, महेशपुर हाल्ट आगमन 15:28 बजे प्रस्थान 15;30 बजे, कोडरमा आगमन 16:30 बजे प्रस्थान 17:00 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 17:55 बजे प्रस्थान 18:00 बजे, बरकाकाना आगमन 19:00 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, मेसरा आगमन 20:35 बजे प्रस्थान 20:37 बजे, टाटीसिलवे आगमन 21:05 बजे प्रस्थान 21:07 बजे एवं रांची आगमन 21:30 बजे होगा | 

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, चेयर कार के 03 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 02 कोच एवं विस्टाडोम कोच का 01 कोच, कुल 14 कोच होंगे। 

NOTE : ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची – न्यू गिरिडीह – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 13/09/2023 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग टाटीसिलवे – मेसरा – बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टाटीसिलवे – मूरी – बरकाकाना होकर परिचालन होगा |

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read