अधिवक्ता परिषद्, झारखण्ड के तत्वाधान में रांची महानगर इकाई द्वारा स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत एक गोष्ट्ठी का आयोजन 10 सितंबर रविवार को पूर्वाह्न 10:45 से छोटानागपुर विधि महाविद्यालय, नामकुम रांची में किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, प्रांत संघ चालक, मुख्य वक्ता डॉ० विजय कुमार सिंह, कुल सचिव सरला बिरला विश्व विद्यालय एवम विशिष्ठ अतिथि श्री धनंजय कुमार सिंह, सह प्रांत कार्यवाह की गरिमामई उपस्तिथि रहेगी l 

इस अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय, व्यवहार न्यायालय, टैक्सेशन ईकाई तथा बून्डु ईकाई के संरक्षकगण, अध्यक्षगण- महामंत्रीगण , महानगर में निवास करने वाले प्रान्त के अध्यक्ष - कोषाध्यक्ष - सचिवगण , राष्ट्रीय परिषद के सदस्यगण तथा प्रांत के सभी आयामों के प्रभारीगण की विशेष उपस्तिथि रहेगी l "स्थापना दिवस पखवाड़ा" के निमित इस विशिष्ट कार्यक्रम में लगभग 200 अधिवक्ताओं के शामिल होने की संभावना है जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा l  

यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रान्त मीडिया सह प्रमुख रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read