अधिवक्ता परिषद्, झारखण्ड के तत्वाधान में झारखण्ड उच्च न्यायालय इकाई के द्वारा उच्च न्यायालय के प्रांगण में स्थित ब्लॉक 1 के हॉल नंबर 5 में स्थापना दिवस पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया गया | 

जिसमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह अध्यक्ष उच्च न्यायालय इकाई श्री अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि अधिवक्ता परिषद् अंतरराष्ट्रीय स्तर का अधिवक्ताओं का एक समूह है जिसमें प्रत्येक अधिवक्ता स्टडी सर्किल एवम न्याय केंद्र के माध्यम से बहुत कुछ सीखते है और समाज के सशक्तिकरण के साथ साथ महिला सशक्तिकरण पर अग्रसर होते है l 

वहीं दूसरी ओर प्रदेश मार्गदर्शक सह झारखण्ड विधिज्ञ परिषद् के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कृष्ण ने कहा कि परिषद का न्याय केंद्र गांव - गांव तक जाता है और हमेशा जाता रहेगा l इस कार्य के लिए भी एक अलग कमिटी बनाकर इसे सुचारू रूप से चलाया जायेगा , उन्होंने अधिवक्ताओ से यह आग्रह किया कि कानून में होने वाले बदलाव पर लिखित सुझाव तैयार करें ताकि अधिवक्ता परिषद् इसे सही जगह पर पहुंचा सके l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

मौके पर उपस्थित बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशान्त सिंह ने अधिवक्ताओं को सुझाव दिया कि आने वाले तीनों बिल को पढ़कर हमें उस पर विचार रखना चाहिए ताकि हमलोग परिषद् की तरफ से इसे पार्लियामेंट कमिटी तक पहुंचा सके l वहीं अधिवक्ता परिषद् उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने अधिवक्ताओं की एकजुटता के साथ सकारात्मक कदम उठाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ न्याय पर जोर दिया l 

वहीं श्री हेमंत गुप्ता ने राष्ट्रीय न्याय , सामाजिक न्याय और समाज के विभिन्न समस्याओं पर अधिवक्ताओं की कमिटी बनाकर कैंप करने पर जोड़ दिया ताकि समाज के नीचे तबके तक पहुंचा जा सके l वहीं लीना मुखर्जी ने धारा 313 एवम नार्को टेस्ट पर आने वाले बिल के द्वारा होने वाले बदलाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया l मौके पर इन्दु पराशर, बक्शी विभा प्रसाद , रामित सत्येंद्र , हरेंद्र कुमार महतो , श्रीमती किरण सुषमा खोया , अवनीश शंकर तथा कुमार हर्ष ने भी अपने विचार रखें l

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

दूसरी ओर झारखण्ड एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिन्हा ने अधिवक्ताओं के लिए हेल्थ कैंप लगाने पर जोर दिया l वहीं वरीय अधिवक्ता राजीव नंदन प्रसाद , परिषद की महिला इकाई प्रमुख श्रीमती नीता कृष्णा , सुनील कुमार ने भी अपने विचार गोष्ठी में रखे l पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद् सदस्य श्री प्रशान्त विद्यार्थी , प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी , उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी श्री अमित सिन्हा, श्री मदन कुमार , श्रीमती नीतू सिन्हा, श्रीमती साधना कुमार , श्री अरुण कुमार , श्री मिथिलेश कुमार पाण्डेय , श्री प्रवीण पाण्डेय , श्री लाल चंद्रहास नाथ शाहदेव , श्री रोमित कुमार , श्री इंद्रभूषण , श्री रविन्द्र पाण्डेय, श्री राकेश कुमार के अलावा कई गण्यमान महिला एवम पुरुष अधिवक्ता ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया l 

* यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

must read