श्री राम मंदिर, अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर इस आलौकिक दिवस को आत्मसार करने हेतु महावीर नगर अरगोड़ा रांची में स्थित ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी में भव्य राममहोत्सव का आयोजन किया गया l 

कार्यक्रम की शुरुआत कार शोभायात्रा से हुई जिसमे सोसाइटी की महिलाओं अंशु सिन्हा, बबिता, हर्षिता श्रीवास्तव, पूनम, वंदना झा, प्रियंका वर्मा शास्त्री, प्रिया भारती, अंजना, अनिमा शर्मा, कुमारी अंजली, अंजनी कुमारी, रेशमी कुमारी, सुमन अग्रवाल ने शोभायात्रा की अगुवाई खुले जीप को खुद चलाकर एवम रामनामी पताको को लहराकर राम धुन जपते हुए जोरदार नारों के साथ की l 

शोभायात्रा महावीर नगर, अरगोड़ा से सहजानंद चौक, हरमू होते हुए बिरसा चौक तक गई एवम वहां से वापस अरगोड़ा चौक स्थित महावीर नगर तक की दूरी 31 गाड़ियों की लंबी कतार में लगी रामनामी पताको को लहराते हुए जयकारा लगाकर सोसाइटी के सभी बच्चे एवम बुजुर्ग सहित सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसकी छटा देखते ही बन रही थी पूरे मार्ग में कई जगह जोशो - खरोश के साथ यात्रा का स्वागत किया गया तथा जिसने भी देखा अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाए l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

शोभायात्रा के बाद शाम में राम लला की पूजा, आरती एवम 1001 दियों का दीप प्रज्ज्वलित कर "जय श्री राम" लिखा गया यह दृश्य सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा था l इसके पश्चात बच्चों का राम भजन पर रंगा रंग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें अहाना, अयाना, स्वास्तिका एवम अनुष्का के द्वारा सुंदर नृत्य अनिमा शर्मा के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया l 

इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, माया प्रसाद , डॉ. गिरीश कुमार श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव , अशोक कुमार झा , वीणा झा , राम प्रताप सिंह, राज्यश्री सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुभद्रा अग्रवाल, रीतेश कुमार बॉबी, पंकज कुमार, अभिनव गिरीश, महेश मिश्रा , डीo शास्त्री, बिजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार पॉल, कावेरी पॉल, कैप्टेन सुनील, मनीष गाड़ोदिया, सुजाता गाड़ोदिया, राजेश कुमार मंडल, वनिशा कुमारी, निहारिका गुप्ता, साकेत कुमार, सुमन कुमारी, आकृति गुप्ता, शुभम कुमार, सुगम कुमार, रेशमी कुमारी, मनीष कुमार, राख़ी कुमारी, कुमारी निधि, सोनी कुमारी, श्वेता कुमारी, दिनेश्वर प्रसाद सिंह, आशा सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रंजीता सिंह, अमित कुमार, एकता गुप्ता, जॉर्ज सिन्हा, रिचा सिन्हा के अलावा सोसाइटी के कार्यकर्ता ऋषि, मुजीब, पीटर (पिंटू) , राहुल, चंदन, अन्नु बर्मन, गौतम, गोलू, छोटू , उमेश, मुर्तुजा, प्रतिभा, प्रशान्त के साथ साथ सोसाइटी के सभी सहयोगियों एवम सुरक्षाकर्मियों का पूरी तत्पर्ता से कार्यक्रम में योगदान रहा l 

यह जानकारी झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची के अधिवक्ता एवम केंद्रीय सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

must read