*देश में ऑक्सीजन टैंकर की कमी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 10 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकर आयात किए और राज्यों को आवंटित किया*

*भारत में 14.5 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके की खुराक दी गई*

*पिछले 24 घंटे में 2.51 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए*

*आठ राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं*

*कोविड मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हुई*

देश में ऑक्सीजन टैंकरों की कमी को दूर करने के लिए, केंद्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकरों का आयात किया है और उन्हें राज्यों को आवंटित किया है। 

विनिर्माण संयंत्र से विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की मैपिंग एक गतिशील प्रक्रिया होने और क्रायोजेनिक टैंकरों के माध्यम से चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के देश के पूर्वी भाग से अन्य भागों में एलएमओ उपलब्ध कराने में एक बाधा बनने के कारण ऑक्सीजन के परिवहन को बेहतर करने के लिए 20 मीट्रिक टन और 10 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर का आयात किया गया है।

सशक्त समूह-II (ईजी- II) के मार्गदर्शन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग से विचार विमर्श कर (डीपीआईआईटी) इन राज्यों में आपूर्तिकर्ताओं को इन कंटेनरों के आवंटन की मैपिंग की।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read