पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपना जलवा बिखेरा है। दीपिका ने एक दिन में दो गोल्‍ड मेडल पर निशाना साधा है। पहले तो रिकर्व मुकाबले में हमवतन कोमालिका बारी और अंकिता भक्‍त के साथ सोना जीता। उसके बाद उसने अपन‍े पति अतानु दास के साथ मिक्सड डबल्स का खिताब जीता।

दीपिका ने पहले विश्व कप स्टेज तीन तीरंदाजी के रिकर्व मुकाबले में कोमालिका बारी व अंकिता भक्त के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने फाइनल में मैक्सिको को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मैक्सिको को पांच के मुकाबले एक सेट में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

बता दें कि पेरिस में ही एक पखवाड़े पहले भारतीय महिला रिकर्व टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाई थी। इसके गम को भुलाते हुए आज ही भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने इरादे पक्के कर दिए हैं। दीपिका एकमात्र महिला तीरंदाज हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read