विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा  विज्ञान एवम नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित स्थानीय अर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका को प्रसंशा पत्र भेजकर सम्मानित किया है। 

इस प्रसंशा पत्र की जानकारी देते हुए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि क्लब को यह सम्मान प्रमाण पत्र विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के निदेशक डॉ नकुल पराशर, विज्ञान प्रसार के वैज्ञानिक 'इ' एवम भारतवर्ष के विज्ञान क्लबों के समूह के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ के बि भूषण द्वारा क्लब द्वारा वर्ष 2022 में किये कार्य को देखते प्रदान किया गया है। 

क्लब ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय क्विज़ प्रतियोगिता, नेशनल साइंस गेमिंग प्रतियोगिता आदि के आयोजन एवम सम्मान समारोह द्वारा विज्ञान को आम जन मानस तक पहुंचाने का प्रयास किया गया था। 

अर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका जैसे पिछड़े क्षेत्र में विज्ञान के लंबे समय से काम कर रहा है। क्लब के इस वर्ष भी अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत होने क्लब के संरक्षक सतीश कुमार पांडेय, अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय, रविरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार चौधरी, संसाधन प्रभारी अविनाश कुमार, सौरभ मिश्र, अंकित यादव, हेमंत कुमार, आनिष कुमार गुप्ता आदि ने प्रशंसा व्यक्त किया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read