*Image credit Pinterest

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने   राज्य की समस्त जनता को बांग्ला नववर्ष  "पोइला बोइशाख" की बधाई और शुभकामनाएं दी है।  

"पोइला बोइशाख राज्य वासियों के जीवन में सुख -समृद्धि और शांति लाए , यही ईश्वर से कामना करता हूं।"

पोइला बैसाख बंगालियों का नव वर्ष होता हैं, यह हर साल 15 अप्रैल को मनाई जाती हैं। 

इसे बंगाली समुदाय काफी धूमधाम से मनाता हैं। हर साल इस पर्व को बंगाली समुदाय जश्न के रूप में मनाते हैं। पोइला बैसाख बंगाली समुदाय के लिए खास त्योहार में से एक माना जाता हैं। 

इस दिन ये लोग नए कपड़े पहन कर एक दूसरे के साथ घूमते हैं, एन्जॉय करते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे-अच्छे व्यंजन का मजा लिया जाता हैं। पोइला बैसाख के दिन लोगों के घर सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता हैं। चलिए जानते हैं इस दिन को मनाने का महत्व और पूजा करने की विधि-

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read