अब जब लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी चुनाव के तिथियों की घोषणा हो सकती है, झारखंड में महागठबंधन की तरफ से लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारा करीब क़रीब फाइनल हो गया है. 

खबर ये है की, कांग्रेस 7, जेएमएम 5, राजद 1 और माले 1 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. समझौता हो गया लगता है। 

अंदरूनी खबर ये है की झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 लोकसभा सीट राजमहल, दुमका, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर पर चुनाव लड़ेगी. दुमका जेएमएम की परंपरागत सीट रही है. 

इस संसदीय सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव को चुनाव में उतारा जा सकता है. जो इस वक्त जमीन घोटाला से जुड़े मामले में होटवार जेल में बंद है. 

हेमंत सोरेन के दुमका संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में पार्टी की तरफ से कहा गया है कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है. हालांकि इसपर अंतिम निर्णय पार्टी सुप्रीमो और पार्टी के वरीय नेताओं को लेना है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read