29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री और मंत्रीगण के शपथ समारोह के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डी के तिवारी ने अधिकारियों के साथ झारखण्ड मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक कर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह के पहले और उसके…
श्री विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पांचवे चरण में 20 दिसंबर को 16 सीटों पर होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस चरण में 5389 मतदान केंद्रों में से 1717 अति संवेदनशील…
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में कुल 2285 लाइसेंसी हथियार में से 1988 कराए गए जमा, 102 आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किए गए. इसके तहत साहेबगंज जिले में 447 लाइसेंसी हथियारों में 370 जमा हुए और 1 का लाइसेंस कैंसिल किया गया. पाकुड़ में 197…
विधानसभा के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इन 15 सीटों के लिए 62.54 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान दर्ज किया गया. मधुपुर में 72.9, देवघर में 63.4, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी…
तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 309 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
19-कोडरमा